NewsLatest Jobs

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 || Jawahar Navoday Vidyalay Admission 2026: Apply Online

Important Instructions
  • जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2026
  • कक्षा 6 में प्रवेश हेतु Online आवेदन की पूरी प्रक्रिया
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 29-07-2025
  • परीक्षा की तिथि: 13-12-2025

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2026-27) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है! आवेदन हेतु नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर जाकर खुद से घर बैठे आप Jawahar Navoday Vidyalay (JNV) Admission 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसकी विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में दी है 

आवेदन की अंतिम तिथि: 29-07-2025
परीक्षा की तिथि:  13-12-2025

महत्वपूर्ण जानकारी Important Instructions:-

परीक्षा का नामजवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2026
कक्षाकेवल कक्षा 6 में प्रवेश हेतु
शैक्षणिक सत्र: 2026-2027
योग्यता: विद्यार्थी का कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हो (2025-26 सत्र में)
आयु सीमा10 से 12 वर्ष
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

आवेदन शुल्क (Application Fees)

ST/ SC/ OBC/ Gen: ₹0

Jawahar Navoday Vidyalay Admission 2026 आवश्यक दस्तावेज Important Documents:

आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी:-

  • आधार कार्ड अथवा निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • स्कूल प्रमाण पत्र (कक्षा 5 में पढ़ाई का प्रमाण)
  • विद्यार्थी का फोटो
  • अभ्यर्थी के हस्ताक्षर
  • अभ्यर्थी के अभिभावक का हस्ताक्षर

नोट: उपरोक्त दस्तावेज़ सामान्य जानकारी हेतु है, आवश्यकतानुसार अन्य दस्तावेज़ भी माँगे जा सकते हैं।

आयु सीमा (Age Limit)

जन्मतिथि: 01/05/2014 से 31/07/2016 तक या इसके मध्य हो, आयु में छूट के लिए आधिकारिक अधिसूचना “JNV Final Prospectus 2026” जरूर पढ़ें।

🎓 शैक्षणिक योग्यता (Education Eligibility)

विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 5 में नियमित रूप से अध्ययनरत हो एवं जिस संस्था में पढ़ रहा हो वह संस्था उसी जिले में होना चाहिए जहाँ वह JNV में प्रवेश लेना चाहता है।

  • उम्मीदवार ने कक्षा 3, 4 और 5 किसी सरकारी / मान्यता प्राप्त स्कूल से नियमित रूप से पढ़ी हो।
  • जो छात्र इससे पहले JNVST परीक्षा दे चुके हैं, वे फिर से आवेदन नहीं कर सकते।
  • कक्षा 5 पहले पास कर चुके या दोहराव करने वाले छात्र अपात्र माने जाएंगे।
  • आरक्षण केंद्र सरकार के नियमानुसार लागू होंगे।

Jawahar Navoday Vidyalay Admission 2026 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि प्रिन्सिपल और आवेदक एवं परिजन के हस्ताक्षर सहित होना अनिवार्य है इसे वैबसाइट पर अपलोड किया जाना है।
  • आवेदन प्रारम्‍भ करने से पहले कृपया निम्‍नानुसार स्कैन कॉपी तैयार रखें। 
  • अभ्‍यर्थी के हस्‍ताक्षर (हस्‍ताक्षर की इमेज का आकार 10-100KB के बीच होना चाहिए।)
  • अभिभावक के हस्‍ताक्षर (हस्‍ताक्षर की इमेज का आकार 10-100 KB के बीच होना चाहिए।)
  • अभ्‍यर्थी का फोटोग्राफ (फोटोग्राफ का आकार 10-100KB के बीच होना चाहिए।)
  • अभिभावक तथा अभ्‍यर्थी द्वारा हस्‍ताक्षरित प्रमाण पत्र (हस्‍ताक्षरित प्रमाण पत्र का आकार 50-300KB के बीच होना चाहिए।)

उपरोक्त दस्तावेज तैयार करने के पश्चात नीचे दिए गए स्टेप को follow करें।

  • सर्वप्रथम नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं 
  • नया Registration करें
  • Online आवेदन मे मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज उपलोड करें।
  • सभी जानकारी को चेक करके Submit button पर क्लिक करें।
  • आवेदन का प्रिन्ट आउट प्राप्त करें।

महत्वपूर्ण लिंक

Important LinksAction
Apply Online for Class 6thStart Registration
Download Certificate for UplaodDownload School Certificate
Donwload NotificationRead Prospectus
Print ApplicationPrint Registration
Follow For UpdateJoin Telegram | Join Whatsapp
Official WebsiteOfficial Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button