
UP Police Constable Exam पेपर लीक मामले में आयोग ने लिया ये फैसला।
जैसा कि सभी को ज्ञात है कि UP में इस साल की सबसे बड़ी भर्ती UP Police Constable Exam में 60,244 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती होनी है। जिसमें 17 और 18 फरवरी को 4 चरणों में आयोजित हुई UP Police Constable Exam के पेपर लीक होने की खबरों को सुनने के बाद अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश का माहौल है।
UP Police Constable Exam पेपर लीक का क्या है पूरा मामला ।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले UP Police Constable Exam में 60,244 पदों पर भर्ती सुनिश्चित की जानी थी जिसके लिए 50 लाख अभ्यर्थियों के पेपर 17 और 18 फरवरी को प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में 4 चरणों में आयोजित किए गए थे। लेकिन कुछ लोगों का आरोप है कि जो पेपर वो लोग देकर आए हैं वह प्रश्न पत्र का हल पहले ही सोशल मीडिया में परीक्षा के कुछ घंटे पहले ही वायरल हो गया था। और इस भर्ती परीक्षा में जमकर धांधली बाजी होने की वजह से ये परीक्षा निरस्त करके नए तरीके से परीक्षा संपन्न कराई जाए।
आयोग का क्या है कहना
18 फरवरी की शाम में द्वितीय पाली की परीक्षा जैसे ही सम्पन्न हुई, अभ्यर्थियों द्वारा पेपर लीक की खबरें मीडिया को बताई जाने लगी।
तब भर्ती आयोग के twitter हैंडल द्वारा ट्वीट किया गया
“बोर्ड द्वारा अपनी प्रत्येक परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता को बनाए रखने हेतु सदैव कटिबद्ध है। बृहद स्तर पर परीक्षा के सकुशल संपन्न होने के पश्चात ट्रेंड कराई जा रही असत्यापित खबरों को बोर्ड द्वारा गहनता से @uppolice की सहायता से सत्यापित कराई जाएगी।
अभ्यर्थी आश्वस्त रहें।”
इसके बाद अभ्यर्थियों में और भारी जनाक्रोश व्याप्त हुआ। क्योंकि बोर्ड द्वारा पेपर लीक की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया गया था।
अभ्यर्थियों द्वारा आंदोलन और धरने की बात कहने और पेपर लीक की खबरों को सबूत के साथ प्रस्तुत करने पर। बोर्ड द्वारा 22 फरवरी को फिर से ट्वीट किया गया कि जिनके पास पेपर लीक के सबूत हों वह बोर्ड को ईमेल के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं।
“आरक्षी भर्ती-23 की लिखित परीक्षा के कुछ प्रश्नपत्रों के संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल सूचना के बारे में सुसंगत प्रमाण/साक्ष्य अपने प्रत्यावेदन के साथ ईमेल board@uppbpb.gov.in पर दि.23.02.24 समय 18:00 बजे तक भेज सकते हैं। विस्तृत सूचना uppbpb.gov.in पर देखें।
@Uppolice “
कई वर्षों के इन्तजार के पश्चात UP Police Constable Exam में इतनी ज्यादा संख्या पर भर्ती होनी थी लेकिन इसका पेपर लीक होने की खबरों के बाद से अभ्यर्थियों और उनके परिवारजनों में दुःख और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। 50 लाख लोगों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। यहां बच्चे रात और दिन एक करके परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और परीक्षा का पेपर नोटों पर बिक गया।
अभ्यर्थियों की क्या है मांगे:
लिखित परीक्षा के पेपर लीक की खबरों के बाद से अक्रोशित अभ्यर्थियों का बस एक ही कहना है की आयोजित हुई परीक्षा को पूरी तरह रद्द करके नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाए और पेपर लीक के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
UP Police Constable Exam में भाग लेने वाले 50 लाख लोगों के भविष्य को देखते हुवे योगी सरकार को कठोर प्रक्रिया अपनानी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देकर परीक्षा को दोबारा से आयोजित कराना चाहिए। जिससे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ न हो और लोगों का विश्वास योगी सरकार पर बना रहे।