
Pm Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना 20वीं किस्त इस दिन होंगे जारी
- पीएम किसान योजना 20वीं किस्त कब जारी होगा?
- Pm kisan 20 installment कैसे चेक करें?
- Pm kisan 20th installment
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) से जुड़े करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जिन किसान भाइयों को 20वीं किस्त का इंतज़ार था, उनका इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। सरकार ने ऐलान कर दिया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की (Pm kisan 20th installment) 20वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में जल्द ही ट्रांसफर की जाएगी।
पीएम किसान योजना 20वीं किस्त कब जारी होगा?
भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) के जरिए जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त 2025 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देशभर के किसानों के लिए 20वीं किस्त सिंगल क्लिक के द्वारा जारी करेंगे। इस दिन एक भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी बटन दबाकर इस राशि को सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे।
यह किस्त इसलिए भी खास है क्योंकि यह किसानों को खेती और घरेलू खर्चों में मदद देती है। सालाना 6,000 रुपये की मदद तीन किस्तों में दी जाती है। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने का माध्यम बन चुकी है। इस बार सरकार ने किस्त के वितरण में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए ई-केवाईसी और आधार-बैंक खाते की लिंकिंग को अनिवार्य कर दिया है, ताकि यह सहायता सही लाभार्थियों तक ही पहुंचे।
Pm kisan 20 installment कैसे चेक करें?
आपके खाते में PM Kisan की 20 वीं किस्त आई है या नहीं, यह जानने के लिए आपको PM किसान की आधिकारिक वेबसाईट pmkisan.gov.in पर जाकर ‘Beneficiary Status’ सेक्शन में जाएं। वहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर डालकर यह पता कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसा ट्रांसफर हुई है या नहीं। अगर “Payment Success” लिखा हुआ दिखे तो समझ लें कि पैसा आ चुका है। अगर नहीं आया है, तो कारण भी वहीं दिखाया जाएगा।
अन्य माध्यम अर्थात बैंक से भी आप अपने खाते की शेष राशि या स्टेटमेंट निकालकर यह जानकारी कर सकते हैं कि पीएम किसान की अगली किस्त का पैसा आपके खाते में प्राप्त हुआ है या नहीं।