News

Ladli Behna Yojana: Gas Cylinder || लाड़ली बहनों को 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, ऐसे होगा पंजीयन

Ladli Behna Yojana: उज्जवला योजना की हितग्राही और लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने वाली महिला के नाम से गैस कनेक्शन होने पर इस योजना का लाभ मिलेगा। एक सितंबर से लागू की गई है यह योजना। इस योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों को मात्र 450 रुपये में रसोई Gas cylinder मिलेगा। आईए जानते हैं कैसे आपको 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। Ladli Behna Yojana: Gas Cylinder

Ladli Behna Yojana: Gas Cylinder

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश की महिलाओं को हर माह 1000 रुपये दिया जाता है और यह राशि अब माह अक्टूबर से 250 रुपये बढ़ाकर यानि कुल 1250 रुपये दिया जाएगा। इतना ही नहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों को एक हजार रुपये प्रतिमाह देने के बाद एक और बड़ा कदम उठाते हुए अब रसोई गैस सिलेंडर मात्र 450 रुपये में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

किन महिलाओं को मिलेगा 450 रुपये में गैस सिलेंडर

जो बहनें उज्जवला योजना की हितग्राही और लाड़ली बहना योजना की भी हितग्राही हैं। उन महिलाओं को रसोई गैस योजना का लाभ मिलेगा। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रदेश में एक करोड़ 97 लाख घरेलू रसोई गैस कनेक्शन हैं। और अगर उज्ज्वला योजना में कनेक्शन नहीं है तो उन महिलाओं को भी रजिस्ट्रैशन कराने के बाद इस योजना का लाभ मिलेगा।

सीएम श‍िवराज ने पहले की थी यह घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की थी कि सावन के महीने में जिन लाड़ली बहनों ने रसोई गैस सिलेंडर भरवाए हैं, उन्हें 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। इसे विस्तार करते हुए अब एक सितंबर से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत महिलाएं, जिनके नाम से गैस कनेक्शन हैं, उन्हें मात्र 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराई जाएगी।

200 रुपये का अनुदान केंद्र सरकार की ओर से

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन पर 200 रुपये का अनुदान केंद्र सरकार पहले से ही दे रही है। इसके तहत एक माह में सिर्फ एक सिलेंडर पर ही अनुदान मिलेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को पहले आयल कंपनी (गैस एजेंसी) द्वारा निर्धारित दर पर ही गैस सिलेंडर मिलेगा जिसका भुगतान करके आपको सिलेंडर भरवाना होगा। इसके बाद केंद्र सरकार के सभी अनुदान और स्वयं द्वारा निर्धारित फुटकर विक्रय दर (450 रुपये) को कम करके शेष अंतर की राशि आधार लिंक खाते में वापस जमा की जाएगी।

कैसे मिलेगा 450 रुपये में गैस सिलेंडर

इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए उज्जवला योजना की हितग्राही और लाड़ली बहना योजना की हितग्राही होना अनिवार्य हैं। आपको गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर भरवाते समय गैस सिलेंडर कि पूरी राशि देनी पड़ेगी। कुल भुगतान किये गए राशि में राज्य द्वारा निर्धारित विक्रय दर 450 रुपये और केंद्र सरकार के अनुदान 200 रुपये और को कम करने के बाद जो राशि बचेगी, उसे हितग्राही के आधार से लिंक खाते में डायरेक्ट DBT के माध्यम से अनुदान राशि को डाला जाएगा इस तरह से लाड़ली बहनों को कुल 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा  अंतरित कर दी जाएगी। योजना के लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिनके नाम से गैस कनेक्शन होगा।

हितग्राहियों की पहचान का काम सभी आयल कंपनियां से प्राप्त डेटा के आधार पर शासन द्वारा स्वयं भी किया जाएगा। पंजीकृत हितग्राहियों की जानकारी 25 सितंबर से पोर्टल पर दिखाई जाएगी।

ऐसे होगा पंजीयन

  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पोर्टल पर ऐसी बहनों का पंजीयन किया जाएगा, जिनके नाम पर गैस कनेक्शन है। इसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी भी शामिल हैं।
  • पंजीयन उन सभी केंद्रों पर होगा, जहां से लाड़ली बहना योजना का पंजीयन होता है।
  • पंजीयन के लिए गैस एजेंसी से प्राप्त उपभोक्ता नंबर और कनेक्शन आइडी देनी होगी।
  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पंजीयन आइडी और समग्र आई डी देनी होगी

शिकायत के लिए बनाई जाएगी आनलाइन व्यवस्था

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस योजना अंतर्गत पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को अनुदान कि राशि प्राप्त करने में कोई परेशानी आती है तो उसके निराकरण के लिए आनलाइन व्यवस्था बनाई जाएगी। इस योजना का क्रियान्वयन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा किया जाएगा और जिला कलेक्टर इसकी निगरानी करेंगे। राज्य स्तर पर भी विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में निगरानी समिति बनाई जाएगी, जिसमें आयल कंपनी के कर्मचारी भी रहेंगे। हितग्राहियों के पंजीयन कार्य में पंचायत एवं ग्रामीण विकास और नगरीय विकास एवं आवास विभाग के कर्मचारियों की सहायता ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button