
Ladli Behna Yojana: अप्रैल में 10 तारीख से पहले ही आ जाएगी लाडली बहना योजना की 11 वीं किस्त का पैसा
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार द्वारा अप्रैल महीने की लाडली बहना योजना की 11 वीं किस्त का पैसा 10 अप्रैल की जगह 5 अप्रैल को ही ट्रांसफर कर दिया जाएगा । इससे पहले Ladli Behna Yojana का पैसा हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में भेजा जाता था, किन्तु इस महीने हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा के चलते मोहन सरकार द्वारा 1.29 करोड़ बहनों के खाते में 10 अप्रैल के पहले ही पैसा भेज दिया जाएगा। यह जानकारी खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की है।
आखिर क्यों 5 दिन पहले पैसा ट्रांसफर किया जा रहा
प्रदेश सरकार द्वारा Ladli Behna Yojana के अंतर्गत प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपये भेजे जाते हैं, किन्तु अप्रैल महीने में लोकसभा चुनाव की वजह से लाडली बहनों के खातों में 10 अप्रैल को नहीं बल्कि 5 अप्रैल को ही
यह राशि भेज दी जाएगी। इस जानकारी को मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म x पर भी साझा किया है । दरअसल गुड़ी पड़वा के त्योहार की वजह से 1.29 करोड़ लाडली बहनों को इस योजना की वीं किस्त का पैसा 5 दिन पहले ही भेज जाएगा। बता दें प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंडला जिले के मवई में 31 मार्च को आयोजित जनसभा में लाडली बहनों को संबोधित करते हुवे कहा कि, हम लाडली बहनों को लगातार योजना का पैसा भेज रहे हैं। और इस बार Ladli Behna Yojana की धनराशि 10 तारीख को नहीं बल्कि 5 दिन पहले 5 अप्रैल को ही खाते में आ जाएगी।
Ladli Behna Yojana क्या है?
दरअसल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले ही Ladli Behna Yojana की शुरुआत की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की गरीब महिलाओं को सशक्त बनना है। इस योजना का लाभ प्रदेश में निवासरत उन सभी महिलाओं को मिलेगा जो 60 वर्ष से कम उम्र की हैं। इसके लिए 2 चरणों में आवेदन भी सरकार द्वारा मांगे जा चुके हैं। पहले इस योजना में केवल विवाहित महिलाओं को रखा गया था लेकिन बाद में उसमें संसोधन करके अविवाहित महिलाओं को भी योजना का लाभ देने का फैसला किया गया।
Ladli Behna Yojana के तहत प्रतिमाह मिलेंगे 3000 रुपये
जब इस योजना की घोषणा की गई थी तब सरकार द्वारा बहनों को 1000 रुपये प्रतिमाह देने की बात कही गई थी और धनराशि को धीरे धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह देने की बात कही गई थी। आज की डेट में यह राशि प्रत्येक माह 1250 रुपये आती है जो वादे के अनुसार धीरे धीरे करके 3000 रुपये तक की जाएगी।
इस योजना के अनर्गत अब तक 10 किस्तें जारी हो चुकी हैं। 11 वीं किस्त का पैसा 5 अप्रैल को डीबीटी के माध्यम से लाडली बहनों के खातों में भेजा जाएगा।