News

Ladli Behna Raksha Bandhan का त्यौहार:  लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपये।

HIGHLIGHTS
  • लाड़ली बहनों के लिए विशेष होगा रक्षाबंधन का त्योहार
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मिलेगा उपहार
  • लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपये
  • रक्षाबंधन में शगुन के तौर पर लाड़ली बहनों के खाते में अतिरिक्त 250 रुपये डाले जाएंगे

लाड़ली बहनों के लिए विशेष होगा रक्षाबंधन का त्यौहार:  लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपये।

मध्य प्रदेश में प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहनों को हर महीने 1250 रुपये बहनों के सम्मान मे दिए जाते हैं परंतु रक्षाबंधन के पावन त्योहार की वजह से इस बार अगस्त महीने में लाडली बहना योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि 1250 रुपए के अतिरिक्त 250 रुपये सगुन के तौर पर प्रदान की जाएगी, यानी अगस्त महीने मे महिलाओं को कुल मिलाकर ₹1500 की राशि प्राप्त होगी।

Ladli Behna Yojana Raksha Bandhan Shagun

मध्य प्रदेश सरकार ने यह बड़ा ऐलान किया है कि अगस्त माह में लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपये। यह राशि 1250 रुपये की मासिक राशि के अलावा रक्षाबंधन पर शगुन के रूप में 250 रुपये और दिए जाएंगे इस तरह कुल मिलकर 1500 रुपये लाड़ली बहनों के खाते में डाले जाएंगे।

क्या लाडली बहना योजना में अब मिलेंगे ₹1500 की राशि?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी सामने आ रही है कि मध्य प्रदेश सरकार अब लाडली बहना योजना की सहायता राशि में वृद्धि कर सकती है। शुरुआत में लाड़ली बहनों को 1000 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाते थे फिर यह राशि बढ़ाकर 1250 रुपये की गई जो राशि धीरे धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह तक प्रदान की जाएगी लेकिन अभी तक लाड़ली बहनों को 1250 रुपये प्रतिमाह ही प्रदान किए जा रहे हैं।

अब सरकार के द्वारा की गई घोषणाओ के आधार पर मीडिया मे यह खबर आ रही है कि यह राशि अब आने वाली दीपावली से यह राशि बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह लाड़ली बहनों के खाते में डाले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button